छोटा हो रहा ओजोन परत का छेद

काॅपर निकस एटमाॅसफेयर मॉनिटरिंग सर्विसेस (CAMS) के वैज्ञानिकों ने बताया है कि ओजोन परत के छेद(hole) सिकुड़ रहा है। साथ ही ये भी संभावना जताया है कि जल्द ही ये होल पूरी तरह से बंद भी हो सकता है।जो कि अच्छा संकेत है। क्या होता है ओजोन? पृथ्वी के सतह से 17-25km ऊपर समतापमंडल (stratosphere) मे वायुमंडलीय ओजोन(O3) की परत मौजूद होती है जो सूर्य से आने वाली हानिकारक किरणो (ultraviolet radiation ) से पृथ्वी पर मौजूद जीवन को बचाती है। Atmosphere के satelite स्टडी से पता चला था कि दक्षिणी ध्रुव पर मौजूद Antarctica क्षेत्र के ऊपर का ओजोन परत 1970 के दशक से काफी पतली हो गई है। अखिर क्यों पतला हुआ ओजोन परत ? ओजोन परत का क्षय या पतला होने का कारण ग्रीन हाउस गैसेस (CO2,CH4,CFCs,N2O) है। इनमे से भी मुख्य रूप से जिम्मेदार Chlorofluorocarbon(CFCs) है। पहले इसका उपयोग प्रशीतक(refrigeration) के उत्पादन में व्यापक रूप से किया जाता था। ये CFCs वायुमंडल में जाकर क्लोरीन गैस निकालती है। क्लोरीन, ओजोन( O3) से अभिक्रिया करके क्लोरीन मोनो आक्साइड(ClO) और ऑ...