Sleep

 


चलिए नींद के बारे मे कुछ जानते है-

      हम  सब रात रात मे कई बार नींद के विभिन्न चरणों से गुजरते है। हल्के से गहरी नींद फिर वापस। इस तरह नींद के 3 चरण होते है-

(1) Light sleep :-हल्की नींद में शरीर की प्रक्रियाए धीमी हो जाती है ,इसमें जगना असान होता है।

2)Rapid Eye moment (REM):- इस स्टेज में पलक के नीचे आँख flick करती है। स्वप्न इसी स्टेज में आता है। 

(3)Deep Sleep:-इस स्टेज में बॉडी सिस्टम एकदम से धीमा हो जाता है तथा जगना अत्याधिक कठिन हो जाता है।

Comments

Popular posts from this blog

छोटा हो रहा ओजोन परत का छेद

क्यूँ दुनिया का सबसे सूखा मरूस्थल हरा-भरा हो रहा।